
रविशंकर प्रसाद की मोदी कैबिनेट से विदाई, संजय राउत ने कसा 'मास्टर स्ट्रोक' तंज
NDTV India
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मंत्रिमंडल में हुए बदलाव को लेकर तंज कसते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद को हटा दिया गया. उन्होंने कहा, रविशंकर प्रसाद हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए शेखी बघारते थे. हालांकि, इस बार इस मास्टर स्ट्रोक ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अन्य अनुभवी मंत्रियों जैसे प्रकाश जावडेकर और थावरचंद गहलोत को इस्तीफा देना पड़ा. नए चेहरों को लाया गया है. जाहिर है, उन्होंने नए मंत्रियों को उनकी योग्यता के आधार पर अपनी टीम में शामिल किया होगा.
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मंत्रिमंडल में हुए बदलाव को लेकर तंज कसते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद को हटा दिया गया. उन्होंने कहा, 'रविशंकर प्रसाद हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए शेखी बघारते थे. हालांकि, इस बार इस मास्टर स्ट्रोक ने उन पर पलटवार किया है.' उन्होंने कहा कि अन्य अनुभवी मंत्रियों जैसे प्रकाश जावडेकर और थावरचंद गहलोत को इस्तीफा देना पड़ा. नए चेहरों को लाया गया है. जाहिर है, उन्होंने नए मंत्रियों को उनकी योग्यता के आधार पर अपनी टीम में शामिल किया होगा.More Related News