
रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर का अकाउंट क्यों रहा बंद? संसदीय समिति ने Twitter से 2 दिनों के भीतर मांगा जवाब
ABP News
केंद्रीय IT मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर अपने अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद शशि थरूर ने भी इस संबंध में ट्वीट किया था.
नई दिल्ली: नए कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर में टकराव जारी है. इस बीच आज संसद की एक समिति ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद किए जाने के मामले में Twitter को नोटिस भेजा. समिति ने ट्विटर से दो दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है. सूचना प्रौद्योगिकी मामलों संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर हैं. दरअसल, 25 जून को रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट को करीब एक घंटे तक बंद किए जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद थरूर ने भी इसी तरह की शिकायत की थी.More Related News