
रविदास जयंती: जब पीएम मोदी ने बजाया मंजीरा
BBC
उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और जानकारों के मुताबिक अनुसूचित जाति (SC) वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
रविदास जयंती के अवसर पर PM नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करोल बाग़ स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन किए और श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री कुछ देर वहीं बैठ गए और मंजीरा भी बजाया.
बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी स्थित रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. दर्शन करने के बाद CM योगी ने वहां लंगर भी चखा.
कांग्रेस के नेता भी पीछे नहीं रहे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मंदिर में पहुंच कर संत रविदास के दर्शन किए. उनसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने वाराणसी में रविदास मंदिर जाकर दर्शन किए.
दरअसल, उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और जानकारों के मुताबिक अनुसूचित जाति (SC) वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. दोनों ही राज्यों में दलित वोटरों की अच्छी-खासी तादाद है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)