रविचंद्रन अश्विन: 413 विकेट लेने वाले को आख़िर इंग्लैंड में एक भी टेस्ट मैच नसीब क्यों नहीं?
BBC
दुनिया के तमाम क्रिकेट जानकारों को रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर अब तक एक भी मैच में न खिलाने पर बड़ी हैरानी हुई है. आख़िर टीम प्रबंधन ने उन्हें बाहर रखने का फ़ैसला क्यों लिया?
'यह पागलपन है.' 'मुझे यक़ीन ही नहीं हो रहा.' 'बड़ा अजीब फ़ैसला है.' भारत और रविचंद्रन अश्विन के साथ ये हो क्या रहा है? ये कमेंट दुनिया के पूर्व क्रिकेटरों के हैं. उनकी ऐसी प्रतिक्रिया की वाजिब वजह भी है. टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद और भारत के अब तक के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच में फिर से अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया. 34 वर्षीय अश्विन अब तक टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट ले चुके हैं. इतिहास में उनसे ज़्यादा टेस्ट विकेट केवल 14 खिलाड़ियों ने ही लिए हैं. इसके बावज़ूद इंग्लैंड दौरे के चार टेस्ट मैचों में से एक में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. ये वही शख़्स हैं जिन्होंने मुश्किल से छह महीने पहले अपने भारत में इंग्लैंड को 3-1 से हराने में अहम योगदान दिया था. उस दौरान सिरीज़ में 14.71 की औसत से उन्होंने 32 विकेट लिए थे.More Related News