रमज़ान: वे लोग जो मुसलमान नहीं हैं, पर रोज़े रखते हैं
BBC
दुनिया भर के मुसलमान रमज़ान के महीने में रोज़े रखते हैं लेकिन ऐसा करने वाले वे अकेले नहीं होते, अन्य धर्मों के भी कुछ लोग उनके अनुभव को जीना चाहते हैं.
श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी के नौजवान राजनेता रेहान जयविक्रमे ने 13 अप्रैल को एक आश्चर्यजनक घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "मैं एक बौद्ध हूं और बौद्ध जीवन दर्शन का पालन करने की पूरी तरह से कोशिश करता हूं." "ये बताने के बाद मैं कहना चाहता हूँ कि रमज़ान के मुबारक महीने में अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ रोज़े रखने के लिए उत्साहित हूं. मैं पहली बार रोज़े रख रहा हूं, इसलिए मुझे शुभकामनाएं दीजिए." रेहान जयविक्रमे श्रीलंका के वेलिगामा शहर के नगर परिषद के चेयरमैन हैं और 14 अप्रैल से रमज़ान के महीने की शुरुआत से वे रोज़े रख रहे हैं.More Related News