
रनिंग बॉय प्रदीप की मदद के लिए सामने आए लोग, कोई कराएगा मां का इलाज तो किसी ने दिया कॉलेज में मुफ्त एडमिशन का ऑफर
ABP News
प्रदीप के दौड़ की वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदीप से फोन पर बात की है.
प्रदीप मेहरा सोशल मीडिया पर अब एक जाना-माना नाम बन चुका है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले प्रदीप केवल 19 साल का हैं जो देर रात 10 किलोमीटर की दोड़ कर अपने घर पहुंचते हैं. प्रदीप के दौड़ की वीडियो के वायरल होने के बाद अब कई लोग उसकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडिया फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने बनाकर शेयर की थी. इस वीडियो में प्रदीप नोएडा की सड़क पर भागते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में प्रदीप भागते हुए बताते हैं कि वो मैकडॉनल्ड कंपनी में काम करते हैं और उन्हें सेना में भर्ती होना है इसलिए वो रोज अपनी शिफ्ट के बाद घर तक दौड़ कर जाते हैं जिससे उनकी प्रैक्टिस हो जाए. उन्होंने ये भी बताया कि वो नोएडा में अपने भाई के साथ रहते हैं और उनकी मां बीमार हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं. प्रदीप की इस वायरल वीडियो को देख उनकी मदद के लिए कई लोग हाथ बढ़ा रहे हैं.