
रतन टाटा ने बेजुबान दिव्यांग Sprite को दिलाया घर, वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
Zee News
Ratan Tata Help Paralysed Stray Dog: रतन टाटा ने पिछले साल 12 दिसंबर को किए अपने एक पोस्ट में दिव्यांग कुत्ते के लिए मदद मांगी थी. रतन टाटा ने 'स्प्राइट' नाम के इस कुत्ते को गोद लिया है और इंस्टाग्राम पर भावुक कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है.
नई दिल्ली: बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी दरियादिली के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. खासकर कुत्तों (Dogs) के लिए उनका प्रेम कई बार देखने को मिलता है. अभी कुछ माह पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक आवारा कुत्ते के लिए घर खोजने की बात कही थी. एक बार फिर, रतन टाटा का कुत्ते (Ratan Tata Help Paralysed Stray Dog) के लिए उठाया गया कदम लोगों को कायल कर रहा है. दरअसल, रतन टाटा ने 'स्प्राइट' नाम के एक कुत्ते को गोद लिया है. रतन टाटा ने अपने एक पोस्ट में कहा, 'आपने पहले भी मेरी मदद की है और मैं इसके लिए आपलोगों का आभारी हूं. और इसीलिए मैं आपसे एक बार फिर स्प्राइट के लिए एक प्यारा परिवार खोजने में मेरी मदद करने का अनुरोध कर रहा हूं, एक दुर्घटना की वजह से उसके पिछले पैर लकवाग्रस्त हो गए हैं.'More Related News