रणवीर सिंह ने शेयर किया अपनी फिल्म '83' नया पोस्टर, एक्टर की खूब हो रही तारीफ
NDTV India
कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 के पोस्टर और टीजर के बाद अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है.
कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' के पोस्टर और टीजर के बाद फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच निर्माताओं ने '83' का एक नया पोस्टर उनके साथ किया है. इस नए पोस्टर में रणवीर सिंह उनकी टीम के साथियों के साथ जर्सी पहने जबरदस्त मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाएंगे. साथ ही एमी विर्क को बलविंदर सिंह संधू के रूप में, साहिल खट्टर को सैयद किरमानी के रूप में और ताहिर भसीन को फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. पर्दे पर कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.