![रणवीर सिंह को Condom के एड में देख भड़क गए थे पापा, दिया था ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/7e507bc831e765757c62a2d42f2eadbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
रणवीर सिंह को Condom के एड में देख भड़क गए थे पापा, दिया था ऐसा रिएक्शन
ABP News
रणवीर सिंह एक ऐसे फिल्मस्टार हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर कम वक्त में इतना बड़ा स्टारडम हासिल किया है. बेटे की बड़ी सफलता के पीछे उनके परिवार के सपोर्ट का भी बड़ा हाथ है.
बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के लिए रणवीर को परिवार ने हर परिस्थिति में सपोर्ट किया लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रणवीर सिंह सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने उनके एक प्रोजेक्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल साल 2014 में रणवीर सिंह ने एक कंडोम बनाने वाली कंपनी का एडशूट किया था. हालांकि कंडोम कंपनी के विज्ञापन में पहले और बाद में भी कई स्टार्स दिख चुके हैं लेकिन करियर के उस दौर में रणवीर के इस कदम ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. पिता ने हर कदम पर दिया रणवीर का साथMore Related News