रणबीर-आलिया से लेकर पृथ्वीराज कपूर तक, कपूर खानदार में शादियां कैसे हुईं
BBC
'मुगल-ए आजम' के निर्देशक के आसिफ़ ने निजी विमान की व्यवस्था कराकर पृथ्वीराज कपूर को कुछ घंटों के लिए मुंबई भेजा ताकि वह शशि कपूर की शादी में शामिल हो सकें... पढ़िए ऐसे ही तमाम दिलचस्प किस्से
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आख़िरकार विवाह बंधन में बंध ही गए. लोग पिछले क़रीब 4 बरसों से इस शादी का इंतज़ार कर रहे थे.
हालांकि, ऋषि कपूर की अपने बेटे रणबीर का विवाह देखने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी जो अपने बेटे की शादी को लेकर बहुत से सपने संजोए हुए थे.
राज कपूर की पहचान सदा एक बड़े शोमैन की रही है. उनकी फिल्में तो भव्यता की बड़ी मिसाल रही ही हैं. साथ ही उनके यहां आयोजित होने वाले शादी समारोह भी अपनी भव्यता के लिए याद किए जाते हैं.
अपने बेटे ऋषि कपूर की शादी और रिसेप्शन का समारोह उन्होंने इतना शानदार रखा था कि वह आज 42 साल बाद भी भुलाए नहीं भूलता. इसमें पूरे फिल्म उद्योग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. इसलिए ऋषि भी चाहते थे कि वह भी अपने बेटे रणबीर की शादी धूमधाम से करें लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी.
लेकिन रणबीर-आलिया ने आख़िरकार शादी कर ली. आलिया से पहले रणबीर का नाम कुछ और अभिनेत्रियों से भी जुड़ता रहा. आलिया से पहले यह बात सुर्खियों में थी कि रणबीर जल्द ही कटरीना से शादी कर लेंगे.