![रणदीप हुड्डा ने नीरज चोपड़ा संग शेयर की तस्वीर, ट्वीट में यूं दी शाबाशी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/p8ukukv_randeep-hooda-neeraj-chopra_625x300_25_August_21.jpg)
रणदीप हुड्डा ने नीरज चोपड़ा संग शेयर की तस्वीर, ट्वीट में यूं दी शाबाशी
NDTV India
रणदीप हुड्डा ने नीरज चोपड़ा संग फोटो शेयर कर लिखा: कसुत्ता मानस. नयुए धूम्मा सा ठाणदा रह. ऊपर से कोई कहां जाता है? बहुत कम लोग इस सवाल का सामना करते हैं और बहुत कम लोगों के पास इसका जवाब होता है.
नीरज चोपड़ा बीते दिनों टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी इस जबरदस्त जीत के लिए पूरा भारत उन्हें सलाम कर रहा है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अब नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है और कैप्शन के जरिए सबका ध्यान खींचा है. खास बात यह है कि दोनों सितारे हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. नीरज के गोल्ड जीतने पर भी रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया था.More Related News