![रणदीप सुरजेवाला का नीतीश सरकार पर घोटाले का आरोप, बोले- महामारी की जांच करने वाली RTPCR में भी लूट](https://c.ndtvimg.com/2020-09/lscp1nh_randeep-surjewala-_625x300_12_September_20.jpg)
रणदीप सुरजेवाला का नीतीश सरकार पर घोटाले का आरोप, बोले- महामारी की जांच करने वाली RTPCR में भी लूट
NDTV India
कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने बिहार सरकार (Bihar Govt) पर कोरोना की जांच (Corona Test) के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर (RTPCR) में घोटाले का आरोप लगाया है.
कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने बिहार सरकार (Bihar Govt) पर कोरोना की जांच (Corona Test) के लिए किए जाने वाले आरटीपीसीआर (RTPCR) में घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने आज बुधवार को ट्वीट किया, ''नीतीश सरकार का महाघोटाला.. यही तो आपदा में खुली लूट है. कोरोना में घोटालों के कीर्तिमान स्थापित करने वाले जेडीयू-भाजपा के कुशासन ने इस महामारी की जांच करने वाली RTPCR में भी लूट कर ली. डबल इंजन सरकार, मतलब घोटालों की भरमार.''More Related News