रणजीत सिंह हत्याकांड: 19 साल बाद इंसाफ, गुरमीत राम रहीम को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
ABP News
Ranjit Singh murder case: डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई अदालत ने सजा सुनाई है.
Ranjit Singh Murder Case: डेरा मैनेजर रणजीत सिंह हत्याकांड में बाबा गुरमीत राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को उम्रक़ैद की सजा सुनाई गई है. पंचकुला की CBI कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया है. कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख का जुर्माना भी लगाया है जबकि बाक़ी आरोपियों को 50-50 हज़ार का जुर्माना देने के लिए कहा गया है.
पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. एक अज्ञात पत्र प्रसारित करने में संदिग्ध भूमिका के चलते उसकी हत्या की गयी थी. इस पत्र में बताया गया था कि डेरा प्रमुख डेरा मुख्यालय में किस प्रकार महिलाओं का यौन शोषण करता है.
More Related News