
रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद देखकर भड़की वैक्सीन लेने पहुंची महिलाएं, डाटा ऑपरेटर के साथ जमकर की मारपीट
ABP News
वैक्सीनेशन केंद्र पर कर्मचारी और महिलाओं के बीच झड़प के बाद घायल महिलाओं को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां महिला कर्मचारी की आरोपित महिलाओं ने पिटाई कर दी
सिवान: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर बवाल हुआ. वैक्सीन लेने गई महिला और महिला डाटा ऑपरेटर के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना नगर थाना क्षेत्र के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर की है. दरअसल, वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर और वैक्सीन लेने गई महिला मारपीट करने लगीं. मारपीट की इस घटना में डाटा ऑपरेटर सहित दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां भी जमकर बवाल और मारपीट हुआ, जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया. घायल डाटा एंट्री ऑपरेटर की पहचान सिवान शहर के लक्ष्मीपुर निवासी स्वीटी कुमारी के रूप में की गई है.More Related News