
रजनीकांत ने सियासी पारी खेलने की अटकलों पर लगाया विराम, अपने संगठन को भी किया भंग
NDTV India
Rajinikanth Politics Rumors Ends : दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से मुलाकात की और यह फैसला किया.अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने के एकदम पहले 70 साल के इस सुपर स्टार ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वे राजनीति से नहीं जुड़ेंगे.
फिल्म जगत के बड़े अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) ने सियासत में नई पारी खेलने की लंबे समय से चल अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है. रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम (Rajini Makkal Mandram) को भी भंग कर दिया है. माना जा रहा था कि उनके प्रशंसकों का यही संगठन राजनीतिक दल की शक्ल ले सकता है. 70 साल के रजनीकांत ने सोमवार को अपने इस संगठन की आखिरी बैठक करते हुए कहा, मेरा निकट भविष्य में राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. रजनीकांत पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के पहले भी उनके राजनीति में उतरने की चर्चा ने जोर पकड़ा था, लेकिन उन्होंने डॉक्टरी सलाह का हवाला देते हुए चुनाव में उतरने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है.More Related News