![रजनीकांत के सियासत में आने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, बोले-चर्चा करूंगा क्या मुझे आना चाहिए](https://c.ndtvimg.com/2020-11/ti215mhg_rajinikanth-november-2020_650x400_30_November_20.jpg)
रजनीकांत के सियासत में आने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर, बोले-चर्चा करूंगा क्या मुझे आना चाहिए
NDTV India
रजनीकांत, सोमवार को अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार रजनीकांत ने कहा, मैं चर्चा करूंगा कि मुझे राजनीति में आना चाहिए या नहीं. अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने के एकदम पहले 70 साल के इस सुपर स्टार ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वे राजनीति से नहीं जुड़ेंगे.
स्वास्थ्य कारणों ने राजनीति से बाहर रहने की बात कह चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth )का 'मन' शायद बदल रहा है . रजनीकांत, सोमवार को अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार रजनीकांत ने कहा, ' मैं चर्चा करूंगा कि मुझे राजनीति में आना चाहिए या नहीं.' अपनी राजनीतिक पार्टी गठित करने के एकदम पहले 70 साल के इस सुपर स्टार ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वे राजनीति से नहीं जुड़ेंगे.More Related News