रजत बेदी के खिलाफ केस दर्ज, राहगीर को कार से मारी टक्कर
NDTV India
अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. अभिनेता पर राहगीर को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप है.
अभिनेता रजत बेदी (Rajat Bedi) के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. अभिनेता पर राहगीर को गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप है. घायल शख्स को कूपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सोर्स की माने तो एक्टर ने शख्स के परिवारवालों को आश्वासन दिया है कि वह उनका पूरा इलाज करवाएंगे. बताते चलें कि टक्कर लगने के बाद रजत खुद घायल शख्स को अस्पताल लेकर गए थे. पुलिस को दिए गए बयान में रजन ने साफ किया की उन्हीं की कार से उस शख्स को टक्कर लगी है.More Related News