![रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर वायुसेना की भूमिका की सराहना की](https://c.ndtvimg.com/2021-04/6k1dhu1o_air-force-conference_625x300_16_April_21.jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलएसी पर वायुसेना की भूमिका की सराहना की
NDTV India
ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर की मदद से वायुसेना ने थल सेना के जवानों को बहुत तेजी से बॉर्डर पर पहुंचाया था. इतना ही नहीं रफाल, मिग-29 और तेजस के सरहद पर लगातार उड़ान भरने से चीन काफी हद तक दबाव में आ गया. अब चीन के साथ 11वें दौर की कोर कमांडर लेवल पर बातचीत खत्म हो चुकी है, लेकिन चीन की सेना गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देपसांग जैसे इलाकों से पीछे हटने में आनाकानी कर रहा है. ऐसे में फिर से चीन से लगी सीमा पर हालात कब चिंताजनक हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है, अगर चीन के साथ हालात और बिगड़ते हैं तो थल सेना के साथ के साथ वायुसेना की भूमिका काफी अहम हो जाएगी.
पूर्वी लद्दाख में करीब 11 महीने से चीन के साथ जारी तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना की भूमिका की सराहना की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए सराहना कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वायुसेना ने सही समय पर उचित जवाब दिया है. दिल्ली के वायुसेना भवन में तीन दिन तक चलने वाले कमांडर्स कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वायुसेना ने जिस तरह सरकार की मदद की, वह काबिले तारीफ है. राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर विजन को रक्षा क्षेत्र के बुनियादी ढ़ांचे में आगे बढ़ाने की बात कही.More Related News