![रक्षाबंधन: टोक्यो ओलंपिक में एक ही दिन गोल्ड मेडल जीतने वाले भाई-बहन](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/8732/production/_120201643_678c292a-d35d-4b57-85d4-86db28d20126.jpg)
रक्षाबंधन: टोक्यो ओलंपिक में एक ही दिन गोल्ड मेडल जीतने वाले भाई-बहन
BBC
इस भाई-बहन की जोड़ी ने वो कारनामा किया जो ओलंपिक के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. पढ़िए दोनों भाई-बहन ने कैसे रचा ये स्वर्णिम इतिहास.
टोक्यो ओलंपिक हाल ही में समाप्त हुआ है. हज़ारों एथलीट इसमें मेडल जीतने के सपने के साथ शामिल हुए थे और सैकड़ों एथलीट अपने सपने को पूरा करने में कामयाब भी हुए. कुछ ने तो अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया तो कुछ अपना ही करिश्मा दोहरा नहीं पाए. जो एथलीट मेडल नहीं हासिल कर पाए, उन्होंने भी दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में हिस्सा लेने का अनुभव हासिल किया. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वालों के साथ साथ इसे देखने वाले भी इस रोमांच को लंबे समय तक याद रखेंगे. लेकिन हम आपको एक भाई-बहन की कहानी बता रहे हैं, जिसके लिए यह ओलंपिक ऐतिहासिक के साथ साथ यादगार साबित हुआ. दरअसल इन दोनों ऐसा कारनामा कर दिखाया जो ओलंपिक इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. एक ही दिन अलग अलग खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में इन दोनों ने गोल्ड मेडल जीते, इससे पहले किसी ओलंपिक में ऐसा करिश्मा कोई नहीं दिखा पाया.More Related News