
रक्षाबंधन के दिन इस राज्य में महिलाएं बस में फ्री में कर सकेंगी सफर | सीएम ने किया एलान
ABP News
Raksha Bandhan 2021: देशभर में 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं, ऐसे में इस राज्य के सीएम ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा का एलान किया है.
Raksha Bandhan 2021: भाई और बहन को समर्पित रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि इस दिन महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे मुफ्त में बस की यात्रा कर सकेंगे. इस मुफ्त यात्रा सुविधा देने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें. हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए इस साल भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें.”More Related News