
रकुल प्रीत सिंह ने दीवार पर यूं लटककर पहनी टी-शर्ट, बार-बार देखा जा रहा Video
NDTV India
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा: सामान्य स्टाइल में करपड़े पहन कर बोर रही थी. तो आपके लिए भी यह टास्क है इसे करें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को लॉकडाउन में बाकी कलाकारों की ही तरह घर में ही समय बिताना पड़ रहा है. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और अपने वीडियो से फैन्स को एंटरटेन करने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही हैं. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दीवार पर उल्टा लटककर यानी 'फॉरवर्ड फोल्ड अगेंस्ट अ वॉल' होकर कपड़े पहन रही हैं. उनका नए अंदाज वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.More Related News