रंजीत सिंह की हत्या मामले में राम रहीम की सजा का ऐलान आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी
ABP News
साध्वियों से रेप और पत्रकार की हत्या के मामले में राम रहीम पहले से ही जेल में सजा काट रहा है. हत्या मामले में एक और आरोपी की एक साल पहले मौत ही हो गयी थी.
पंचकूला: पंचकूला कोर्ट में रंजीत सिंह की हत्या मामले में स्वघोषित धर्मगुरू राम रहीम की सजा का आज एलान होगा. 8 अक्टूबर को राम रहीम समेत 5 आरोपियों को रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था. इस मामले में राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी दोषी माने गए हैं. रंजीत सिंह की साल 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पंचकूला में सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को राम रहीम सिंह को दोषी करार दिया था. साध्वियों से रेप और पत्रकार की हत्या के मामले में राम रहीम पहले से ही जेल में सजा काट रहा है. हत्या मामले में एक और आरोपी की एक साल पहले मौत ही हो गयी थी. हाल में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले को पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत से पंजाब, हरियाणा या चंडीगढ़ में किसी अन्य विशेष सीबीआई अदालत में स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी थी.