
रंग में भंग: कोरोना के मद्देनजर इन राज्यों में होली का जश्न मनाने पर पाबंदी, जानें अलग-अलग राज्यों की गाइडलाइंस
NDTV India
Covid 19 Guidelines for Holi: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि के मनाने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार के इस आदेश के तहत, त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क मार्केट या धार्मिक स्थान में त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के चलते इस बार होली (Holi) के त्योहार में रंग में भंग पड़ गया है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर रोक समेत अन्य पाबंदियां लगाई हैं ताकि संक्रमण के मामलों को काबू किया जा सके. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच त्योहारी सीजन ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी है. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. देखिए किन राज्यों में क्या प्रतिबंध लगाए गए हैं...More Related News