रंग पंचमी कब मनाई जाएगी? इस दिन आसमान में उड़ाया जाता है रंग, जानें क्या है कारण
ABP News
होली का त्योहार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है और होली के पांचवे दिन को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश की रंगपंचमी देशभर में प्रसिद्ध है. जानें इसका महत्व.
होली का त्योहार चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है और होली के पांचवे दिन को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. ये पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदे समेत कई देशों में मनाया जाता है. लेकिन मध्यप्रदेश की रंगपंचमी देशभर में प्रसिद्ध है.
रंग पंचमी के दिन मध्यप्रदेश के इंदौर में जुलूस निकलता है. और आसमान में खूब गुलाल उड़ाया जाता है. उड़ते गुलाल और रंग का ये दृश्य देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग वहां एकत्रित होते हैं. बता दें कि इस बार रंग पंचमी का पर्व 22 मार्च मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. आइए जानते हैं रंग पंचमी के महत्व और इस दिन से जुड़ी खास बातों के बारे में.