योग गुरु रामदेव ने कहा,"पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं"
NDTV India
आपको बता दें कि मीडिया के एक हिस्से में खबरें चल रही थी कि पतंजलि मुख्य परिसर के अंदर करीब 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. हालांकि पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने गुरुवार को रिपोर्टों का खंडन किया था.
योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru Ramdev) ने मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि पतंजलि योगपीठ के मुख्य परिसर के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों पुष्टि हुई है. बाबा रामदेव (Yoga guru Ramdev) इन रिपोर्टों को निराधार बताते हुए सफाई दी है और कहा कि पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है. बाबा रामदेव ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. इसे लेकर बाबा रामदेव दो ट्वीट किये. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जो IPD में नए रोगी व आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया. उसमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी.More Related News