योगी सरकार पर Akhilesh Yadav का बड़ा हमला, कहा- 'ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास'
ABP News
Akhilesh Yadav: यूपी चुनाव में नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. अखिलेश यादव यूपी की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं.
Akhilesh Yadav attack on BJP: यूपी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सियासी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार को दंभी सरकार बताते हुए कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास.
अखिलेश का ट्वीट
More Related News