
योगी सरकार पर बरसे AAP सांसद संजय सिंह, कहा- 'बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया'
ABP News
यूपी के आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जबरदस्त हमले किये.
आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह सदस्यता अभियान की समीक्षा करने सोमवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव के सिधारी स्थित आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एक माह का सदस्यता अभियान चलाया है जिसमें एक करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, साढ़े 4 साल के सरकार में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. हाथरस जैसी घटनाएं शर्मिंदा करती हैंMore Related News