योगी सरकार ने पेश किया सप्लीमेंट्री बजट, आसान भाषा में समझें क्या होता है अनुपूरक बजट?
Zee News
राज्य सरकारें, हर साल आगामी वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही आय-व्यय का ब्यौरा सदन में पेश करती हैं. यह वो बजट होता है जिसके अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में किन विभागों को कितना बजट दिया जाएगा और राज्य सरकार किन-किन स्रोतों से कितना राजस्व इकट्ठा करेगी, इस बजट में इसका पूरा लेखा-जोखा होता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar pradesh Government) बुधवार (18 अगस्त) को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश करने जा रही है. प्रदेश की योगी सरकार का अपने कार्यकाल का आखिरी और 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) है. बजट का आकार 35 हजार करोड़ होने का अनुमान है. विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों के बीच आ रहे इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्रतिबद्धताएं और प्राथमिकताओं को पूरा करने का प्रबंध नजर आएगा. आखिर किन परिस्थितियों में सप्लीमेंट्री बजट लाने की जरूरत होती है. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज वित्त वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे. अनुपूरक बजट क्या होता है, इस रिपोर्ट के जरिए कुछ समझने की कोशिश करते हैं.More Related News