
योगी सरकार ने दिल्ली में चलाया बुल्डोजर, रोहिंग्या के कब्जे से मुक्त कराई 150 करोड़ की जमीन
ABP News
प्रशासन द्वारा मदनपुर खादर में जो कार्रवाई की गई है वह 5.21 एकड़ जमीन पर की गई है. जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था और रोहिंग्या कैम्प तैयार किए गए थे.
UP govt bulldozes illegal Rohingya camps: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली के मदनपुर खादर में यूपी सरकार की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाकर करीब डेढ़ सौ करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग की करीब 5.21 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसपर आज सुबह बोल्डोजर चला कर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था और वहां पर रोहिंग्या कैम्प तैयार किए गए थे जिनपर बुल्डोजर चलाया गया है. अवैध कब्जे को लेकर योगी सरकार लगातार एक्शन में देखी जाती है. एक के बाद एक भू माफियाओं और अवैध कब्जा करने वाले लोगों के कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का कार्य काफी तेजी से योगी सरकार कर रही है. उसी कड़ी में दिल्ली के मदनपुर खादर में भी ये कार्रवाई की गई है.More Related News