योगी सरकार के एडवरटोरियल में कोलकाता फ्लाईओवर की तस्वीर, TMC और AAP ने साधा निशाना
ABP News
यूपी में योगी सरकार के एक विज्ञापन में तस्वीर को लेकर विवाद हो गया है. टीएमसी और आप का कहना है कि एडवरटोरियल में फ्लाईओवर की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है वह कोलकाता की है.
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ के एक प्रमुख एडवरटोरियल में कोलकाता के फ्लाईओवर की फोटो से दिखाए जाने के बाद से बवाल मच गया है. बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए नेता मुकुल रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए लाचार हैं. बंगाल के विकास की तस्वीर को बताया अपना. मुकुल रॉय ने ट्वीट में लिखा, "श्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने लाचार हैं कि सीएम बदलने के अलावा उन्हें विकास और बुनियादी ढांचे की तस्वीरों का भी सहारा लेना पड़ा है." आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा. कलकत्ता का फ़्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे CM आदित्यनाथ जी. भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो."More Related News