योगी के मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने बहुसंख्यकों की आस्था का सम्मान किया
ABP News
UP Elections: ब्रजेश पाठक ने कहा, ''देश में यह पहली बार है कि जब बहुसंख्यकों की भावनाओं की कद्र हो रही है. हिंदू समाज की आस्था का सम्मान हो रहा है.''
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी पर लग रहे धार्मिक तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री यदि गंगा स्नान कर, टीका लगाकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करते हैं तो वह 95 करोड़ से अधिक आबादी वाले हिंदू समाज की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हैं. पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस नीत सरकारों पर एक साथ निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, ''तुष्टिकरण पहले होता था जब टोपी लगाकर, लुंगी पहनकर और गले में गमछा डालकर मुख्यमंत्री आवास पर रोजा इफ्तार होता था.''
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''देश में यह पहली बार है कि जब बहुसंख्यकों की भावनाओं की कद्र हो रही है. हिंदू समाज की आस्था का सम्मान हो रहा है.'' कानून मंत्री पाठक ने कहा, ''हिंदुस्तान में 95 करोड़ से अधिक हिंदू समाज की बात की जाए तो यह धार्मिक तुष्टिकरण है और आप टोपी लगाकर, लुंगी पहनकर, गले में गमछा डालकर मुख्यमंत्री आवास पर अगर रोजा इफ्तार करते हैं तो वह क्या है?''