
योगी के मंत्री बोले- सपा और कांग्रेस की सरकार में मौज करता था मुख्तार अंसारी, आज मांग रहा है चारपाई और मच्छरदानी
ABP News
Anand Swarup Shukla Slams Congress And SP: उत्तर प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर कांग्रेस और सपा को आड़े हाथ लिया है.
Anand Swarup Shukla On Mukhtar Ansari: जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा ने मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश की है. बलिया (Ballia) में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर में जिस मुख्तार अंसारी ने हमारे तत्कालीन विधायक कृष्णा नंद राय और उनके 6 सहयोगियों को गोलियों से छलनी कर दिया था. उसी मुख्तार अंसारी को बचाने में सपा और कांग्रेस के सभी लोग लगे हुए थे.
आनंद स्वरूप ने निशाना साधते हुए कहा कि सपा सपा शासनकाल में गाजीपुर जेल की जिस बैरक में मुख्तार रहता था उसे होटल की तरह बना दिया गया था. उस दौरान गाजीपुर का जिलाधिकारी जेल में जाकर मुख्तार अंसारी के साथ बैडमिंटन खेलता था. आज वही मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में चारपाई और मच्छरदानी मांग रहा है. यूपी के मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार ने जेल में बंद मुख्तार को फाइव स्टार सुविधाएं दी थी.