
योगी के मंत्री बोले- राम मंदिर पर कांशीराम के बयान को लेकर माफी मांगे मायावती
ABP News
यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांशीराम राम मंदिर पर दिए बयान को लेकर मायावती को माफी मांगनी चाहिए.
Anand Swarup Shukla on Mayawati: योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. बलिया से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर को लेकर कांशीराम द्वारा दिए गए बयान पर मायावती को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बाद ही मायावती को अपने लोगों को दर्शन के लिए भेजना चाहिए. आनंद स्वरूप शुक्ला ने आगे कहा कि मायावती दिन में सपने देख रही हैं, जबकि पूरा ब्राह्मण समाज बीजेपी के साथ है. उन्होंने कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. हाल ही में प्रियंका ने यूपी का दौरा किया था. इस पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ राजनीतिक पर्यटक हैं. वो डेढ़ साल बाद यूपी में बारिश देखने आयी थी.More Related News