
योगी आदित्यनाथ संग PM मोदी की अहम बैठक, अयोध्या में विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
NDTV India
दूसरी अहम बैठक बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी मुख्यालय में होगी. बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आने वाले पांच राज्यों के चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. यह बैठक भी 11 बजे सुबह बुलाई गई है.
राजनीतिक और प्रशासनिक नजरिए से आज (शनिवार, 26 जून) दो महत्वपूर्ण बैठक है. पहली बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सुबह 11 बजे करेंगे. इस बैठक में पीएम अयोध्या में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे.More Related News