
योगी आदित्यनाथ पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मिलने पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों को दिया निर्देश
NDTV India
कल्याण सिंह ( Kalyan Singh)का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा है, लेकिन मंगलवार रात को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Kalyan Singh) का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को कल्याण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता बरतने को कहा और उपचार के हरसंभव कदम उठाने को भी कहा. कल्याण सिंह का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा है. पहले उनका इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा था, लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की क्रिटिकल केयर यूनिट ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं.More Related News