
योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई के निधन पर जताया दुख
ABP News
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही दूसरे भाई की हालत गंभीर है और वो एम्स में भर्ती हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. योगी ने ट्विटर लिखा, ''केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान के भाई जितेंद्र बालियान जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रर्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व शोक संतप्त परिजनों को इस अथाह दुःख को सहन करने की शक्ति दें.''More Related News