योगी आदित्यनाथ ने कंगना को दिया ये तोहफा, ऐक्ट्रेस ने 'श्रीराम' से कर दी सीएम की तुलना
Zee News
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अगली फिल्म तेजस (Tejas) की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में हैं. फिल्म के सेट से समय मिलते ही एक्ट्रेस शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलने लखनऊ पहुंची थी. इसके बाद अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.
कंगना ने लखनऊ में सीएम योगी से की मुलाकात कंगना ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में तेजस का मुरादाबाद शेड्यूल पूरा होने की जानकारी साझा की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की हैं. सीएम योगी और कंगना के मुलाकात का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.