योगी आदित्यनाथ: छात्र नेता अजय से 'मुख्यमंत्री-महाराज' बनने का दिलचस्प सफ़र
BBC
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे योगी प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में लौटेंगे. पढ़िये योगी आदित्यनाथ के महंत से मुख्यमंत्री बनने के सफ़र की कहानी.
उत्तर प्रदेश में मतगणना पूरी नहीं हुई है मगर अभी तक आ रहे रूझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है. रूझान यदि आख़िरी नतीजे में बदलते हैं तो योगी आदित्यनाथ फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने उतरे योगी प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जो पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में लौटेंगे. पढ़िये योगी आदित्यनाथ के महंत से मुख्यमंत्री बनने के सफ़र की कहानी.
वे "मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज" कहलाना पसंद करते हैं. ट्विटर के उनके आधिकारिक अकाउंट से किए हर ट्वीट में उनका नाम इसी तरह लिखा जाता है.
ट्विटर के उनके आधिकारिक अकाउंट में उनका परिचय कुछ इस तरह लिखा गया है - 'मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश); गोरक्षपीठाधीश्वर, श्री गोरक्षपीठ; सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश; पूर्व सांसद (लोकसभा-लगातार 5 बार) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश.'
भारत के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब एक जन-प्रतिनिधि संवैधानिक पद पर रहते हुए न सिर्फ़ अपनी धार्मिक गद्दी पर भी विराजमान हो, बल्कि राजकाज में भी उसकी गहरी छाया दिखती हो.
महंत आदित्यनाथ योगी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक सत्ता भी उनके हाथ आई, इसी बात को हमेशा ज़ाहिर करने के लिए 'मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज' का संबोधन चुना गया.