![योगी आदित्यनाथ को CM बनाने के लिए फकीर बाबा ने लगाई थी समाधि, 41 दिन बाद तोड़ा ध्यान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/fakir_baba_agra-sixteen_nine.jpg)
योगी आदित्यनाथ को CM बनाने के लिए फकीर बाबा ने लगाई थी समाधि, 41 दिन बाद तोड़ा ध्यान
AajTak
आगरा के फकीर बाबा ने समाधि लेने से पहले प्रतिज्ञा की थी कि योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तभी अपनी समाधि से बाहर आऊंगा.
यूपी चुनाव में टक्कर तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच चल रही थी तो वहीं संत-फकीर भी योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए कामना कर रहे थे. आगरा के एक फकीर बाबा ने तो 41 दिन यानी तकरीबन डेढ़ महीने पहले योगी को फिर से सीएम बनाने की कामना के साथ समाधि लगा ली थी. फकीर बाबा अब नतीजे आने के बाद अपना ध्यान तोड़ दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आगरा के फकीर बाबा पिछले 41 दिन से समाधि में लीन थे. फकीर बाबा खाना-पानी सबका त्यागकर 41 दिन से समाधि में थे. फकीर बाबा ने समाधि लेने से पहले प्रतिज्ञा की थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तभी अपनी समाधि से बाहर आऊंगा. यूपी चुनाव नतीजों के बाद फकीर बाबा ने अपना ध्यान तोड़ दिया है.
फकीर बाबा का कहना है कि योगी आदित्यनाथ को पशुओं से बहुत प्यार है. वे सभी का ध्यान रखते हैं. उन्होंने इसी से प्रभावित होकर मैंने सोचा था कि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनें और इसके लिए समाधि ली, ध्यान किया. राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने फकीर बाबा को बहुत ही पहुंचा हुआ संत बताया.
मनोज कुमार ने कहा कि फकीर बाबा ने प्रतिज्ञा की थी कि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक फकीर बाबा ने 41 दिन तक खाना-पानी का त्याग कर समाधि ले रखी थी.
गौरतलब है कि यूपी के चुनाव नतीजे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली. सपा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को 125 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217112846.jpg)
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250217111428.jpg)
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'सैम पित्रोदा द्वारा चीन पर व्यक्त किए गए कथित विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा, और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से चीन की दी गई क्लीन चिट भी शामिल है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250217094707.jpg)
भारतीय रेल द्वारा भीड़ नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया स्थापित किए जाएंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इनमें से 35 प्रमुख स्टेशनों की निगरानी वॉर रूम से होगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यह निर्णय लिया गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250217083449.jpg)
दिल्ली पुलिस ने भगदड़ के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के सिस्टम में बदलवा कर दिया है. पुलिस ने अब भीड़ प्रबंधन के लिए इंस्पेक्टर रैंक के 6 अधिकारियों को तैनात किया है, जिन्हें NDLS में काम करने का पहले से अनुभव है. इनमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में एसएचओ के पद पर रह चुके हैं.