
योगी आदित्यनाथ के 'ऑपरेशन लंगड़ा' से उत्तर प्रदेश में क्या बदला और क्या हैं सवाल?
BBC
अपराधियों के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस एक रणनीति के तहत कार्रवाई कर रही है जिसे अनाधिकारिक रूप से 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. क्या है 'ऑपरेशन लँगड़ा' और क्या हैं इससे जुड़े सवाल?
पिछले तीन अगस्त को नोएडा का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति लंगड़ाते हुए कराह रहा है कि 'अब कभी नोएडा नहीं आऊंगा.' इस व्यक्ति को दो लोग पकड़े हुए हैं और साथ में कुछ पुलिसकर्मी भी हैं. पुलिस के मुताबिक, 'शाह रुख़ उर्फ़ चाना नाम का यह व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है, पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी बिना नंबर की बाइक से दो लोग आते दिखे. पुलिस ने घेराबंदी की, दोनों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फ़ायरिंग की. मजबूरी में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जो शाह रुख़ के पैर में लगी. दूसरा बदमाश फ़रार हो गया.' अपराधी को पकड़ने, उसके भागने और फिर पुलिस के गोली चलाने का यह अकेला मामला नहीं है बल्कि हाल के दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, ख़ासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से. ज़्यादातर में पुलिस की गोली अपराधी के पैरों में लग रही है जिसकी वजह से वो भविष्य में ज़िंदा तो बचा रहेगा लेकिन चलने में असमर्थ हो जाएगा. अपराधियों के ख़िलाफ़ इसे यूपी पुलिस की नई रणनीति बताया जा रहा है और अनाधिकारिक रूप से इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन लँगड़ा' के तौर पर प्रचारित भी किया जा रहा है.More Related News