योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हुई यूपी में हिंसा : अखिलेश यादव
NDTV India
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि ये सबकुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में यूपी की जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई हिंसा के पीछे सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ बताया है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि ये सबकुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में यूपी की जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जो पंचायत के चुनाव हुए थे, उसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार गई. उस हार का बदला लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने गुडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा का पूरा चुनाव लूट लिया. जिला पंचायत ने जो कुछ किया वो सबके सामने है. उससे भी एक कदम आगे निकल गए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में. बीजेपी ने अपने गुडों को खुली छूट दी है, और मैं आपको कह सकता हूं, पूरी तरह से प्रशासन के लोग इसमें जिम्मेदार हैं, वो शामिल थे. इस सीमा तक बीजेपी गई है. ऐसा लोकतंत्र में कभी नहीं हुआ होगा.”More Related News