
ये Habits बताती हैं कि आप Rebirth में क्या थे, जानें पिछले जन्म के Secrets और छुटकारा पाने का तरीका
Zee News
व्यक्ति की मौजूदा आदतें, खास प्रतिभा, काम करने का तरीका बताता है कि वह पूर्वजन्म में क्या था. यदि ये आदतें बुरी हों तो कुछ उपाय करके इनसे छुटकारा भी पाया जा सकता है.
नई दिल्ली: पूर्वजन्म (Rebirth) के बारे में जानने की उत्सुकता सभी में होती है. हालांकि कई अन्य चीजों की तरह पूर्वजन्म का भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन धार्मिक ग्रंथों, गीता, वेद-पुराणों आदि में पूर्वजन्म के बारे में काफी जिक्र किया गया है. इनमें यहां तक बताया गया है कि व्यक्ति के पूर्वजन्म के संस्कार, आदतें (Habits), पुण्य-पाप उसके अगले जन्म में भी साथ जाते हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक अपनी आदतों, चलने-फिरने, खाने-पीने के तरीके से भी पता चल सकता है. ऐसा माना जाता है कई लोगों का जन्म उसी परिवार (Family) में हो जाता है, जिसके सदस्य के तौर पर उनकी मृत्यू होती है. दरअसल, मृत्यु के वक्त अधिकतर लोगों के मन में उनके परिवार की चिंता रहती है या वे परिवार के बारे में सोच रहे होते हैं. माना जाता है कि आखिरी समय में व्यक्ति के मन में जैसी यादें रह जाती हैं वैसे ही उसकी आगे की गति होती है. आखिरी समय में परिवार की चिंता ज्यादा रहने के कारण उसका जन्म फिर से उसी परिवार में हो जाता है.More Related News