
ये 14 लक्षण बता सकते हैं कि कोई जीनियस है या नहीं
BBC
जीनियस कोर्स पढ़ाने वाले डॉ. राइट ने उन 14 लक्षणों का ज़िक्र किया है जो अधिकतर जीनियस लोगों में पाए जाते हैं.
लुडविग वैन बीथोवेन को जमा के सवाल करने में दिक्कत होती थी और उन्होंने कभी गुणा-भाग करना नहीं सीखा. पाब्लो पिकासो वर्णमाला नहीं जानते थे, वॉल्ट डिज़्नी क्लास में सो जाते थे, और वर्जीनिया वुल्फ को तो स्कूल में आने भी नहीं दिया गया था जबकि उनके भाई केम्ब्रिज में जाते थे. चार्ल्स डार्विन का स्कूल में हाल इतना बुरा था कि उनके पिता ने कह दिया था कि वो परिवार के लिए एक शर्मिंदगी साबित होंगे. इनमें से हर कोई आज के शैक्षणिक मानकों तक नहीं पहुंचा था लेकिन फिर भी उन्होंने कला या विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के चलते इतिहास में नाम दर्ज किया. यहां तक कि आज के भी प्रतिभाशाली (जीनियस) लोगों जैसे बिल गेट्स, बॉब डिलन या ओप्राह विन्फ्रे- की भी पढ़ाई बीच में ही छूट गई या उन्होंने खुद छोड़ दी लेकिन फिर भी उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. अमेरिकन म्यूज़िकोलॉजी में प्रोफेसर डॉक्टर क्रेग राइट का कहना है, "आईक्यू और शैक्षणिक नोट्स को अत्यधिक महत्व दिया गया है." डॉ. राइट ने इतिहास और वर्तमान के प्रतिभाशाली लोगों के अध्ययन में दो दशक से ज़्यादा बिताए हैं.More Related News