
ये है IOC का नया स्मार्ट LPG सिलेंडर, देख सकेंगे गैस का लेवल, पुराने सिलेंडर से कर सकते हैं एक्सचेंज
Zee News
Indane Smart Cylinder: ये सिलेंडर काफी हल्की और लुक में पुराने सिलेंडर्स काफी अलग है. इसके कुछ हिस्से पारदर्शी हैं, जिससे गैस का लेवल देख सकते हैं.
नई दिल्ली: Indane Smart Cylinder: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपने ग्राहकों के लिए नया सिलेंडर पेश किया है. IOC का कहना है कि इसे स्मार्ट किचन को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. इस नए सिलेंडर को Composite Cylinder का नाम दिया गया है. इस सिलेंडर की खासियत है कि आपको इसमें यह पता चल जाएगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गई है. इंडेन कंपोजिट सिलेंडर साधारण सिलेंडर से ज्यादा मजबूत और सुरक्षित है. इसका निर्माण तीन परतों से हुआ है. यह एक ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबर ग्लास की एक परत से ढका होता है और बाहर HDPE जैकेट में फिट होता है.More Related News