
ये है भारत की सबसे सुरक्षित कार! NCAP क्रैश टेस्ट में मिली इतने स्टार रेटिंग
ABP News
सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग बेस्ट मानी जाती है, लेकिन अगर किसी कार को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग भी मिलती है तो ये भी अच्छी मानी जाती है. आइए जानते हैं कौनसी कार सेफ्टी पर्पस से बेहतरीन है.
देश में पिछले कुछ समय से एक्सीडेंट के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके बाद हर कोई वही गाड़ी लेना चाहता है जो सबसे सुरक्षित हो. अब जब भी कोई कार लेने जाता है लुक्स, डिजाइन, इंजन के अलावा सेफ्टी फीचर्स और इसकी सुरक्षा की जानकारी लेता है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि कौनसी कार सुरक्षा के लिहाज से सबसे बेहतर है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. मिले इतने स्टारRenault Triber को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अच्छी रेटिंग मिली है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट के लिए चार स्टार मिले हैं. वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे तीन तीन स्टार रेटिंग दी गई है. रेनॉ की ये कार साल 2021 में ग्लोबल NCAP की तरफ से टेस्ट की गई पहली कार है, जिसे सुरक्षा के लिए लिहाज से अच्छा माना गया है.More Related News