![ये है भारत का सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर, डिग्री ऐसी कि NASA में आराम से मिल जाए नौकरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/17/900691-aavishkar.jpg)
ये है भारत का सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर, डिग्री ऐसी कि NASA में आराम से मिल जाए नौकरी
Zee News
भारतीय टीम के लिए खेलने वाले क्रिकेटर अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड की वजह से काफी मशहूर रहे हैं. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसके पास पीएचडी तक की डिग्री है.
नई दिल्ली: भारत के लिए आज तक कई ऐसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जोकि अपने खेल से ज्यादा दूसरी चीजों के चर्चा में रहे. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के चलते दुनिया में खूब नाम कमाया. इसके अलावा कई क्रिकेटर ऐसे भी आए जो अपने एजुकेशनल बैकग्राउंड की वजह से खबरों में रहे हैं. अपनी रिपोर्ट में आज हम आपको भारत के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले आविष्कार साल्वी के बारे में. आविष्कार साल्वी को ही सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा क्रिकेटर कहा जाता है. मुंबई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले साल्वी का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा नहीं चल सका. वो भारत के लिए सिर्फ 4 वनडे खेल सके. चोट की वजह से उनका करियर लगभग खत्म हो गया. हालांकि, वह बतौर तेज गेंदबाज IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स का भी हिस्सा बने.More Related News