
ये है बॉलीवुड का सबसे कठिन रैप सॉन्ग, Kishore Kumar ने मजाकिया अंदाज गाया था ये गाना
ABP News
Kishore Kumar Rap: बॉलीवुड में सबसे पहला रैप किशोर दा ने दी गाया था. साल 1964 में देव आनंद की फिल्म टैक्सी ड्राइवर में एक गाना था ‘चाहे कोई खुश हो’ इस गाने में चंद सेकेंड का एक रैप गाया गया है.
Kishore Kumar Rap: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार किशोर कुमार हिंदी सिनेमा के महान हस्तियों में से एक हैं. उनका जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 अगस्त 1929 को हुआ था. निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ. किशोर कुमार का स्वभाव बेखौफ वाला था. उन्हें जिंदगी की जरा सी भी चिंता नहीं रहती थी. अगर मूड सही है तो पल भर में गाने रिकॉर्ड कर देते थे. अपनी इस स्टोरी में हम आपको उनसे जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे है जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे. हालांकि रैप शब्द का प्रचलन बॉलीवुड में बाबा सहगल ने किया था. लेकिन हमारे पुराने गीतकारों और संगीतकारों अपने दौर में कुछ ऐसे गानों की रचना कि जिन्हें आज के रैपर बिल्कुल भी नहीं गा पाएंगे.More Related News