
ये हैं 'Billionaire Barber' रमेश बाबू, इनके पास हैं रॉल्स रॉयस समेत 400 लग्जरी गाड़ियां, ऐसे बनाया मुकाम
Zee News
इंसान अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से क्या नहीं कर सकता और जिंदगी में क्या नहीं हासिल कर सकता. रमेश बाबू ने 90s के दौर से लग्जरी गाड़ियों को रेंट पर देना शुरू किया था और अबतक ये सिलसिला चला आ रहा है. स समय रमेश बाबू के बेड़े में करीब 400 कारें हैं, वैन और मिनी बसें हैं.
नई दिल्ली: इंसान अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से क्या नहीं कर सकता और जिंदगी में क्या नहीं हासिल कर सकता. आपने कई उद्योगपतियों, फिल्म स्टार्स, लीडर्स, आंत्रपेन्योर्स के किस्से सुने होंगे जिन्होंने सिर्फ अपने विश्वास और कुछ कर गुजरने की जिद के चलते देश और दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया, आज लोग उनकी मिसालें देते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं रमेश बाबू, जिन्हें लोग भारत का 'Billionaire Barber' बुलाते हैं. कभी गरीबी में जिंदगी बसर करने वाले रमेश बाबू आज BMW, जगुआर और रॉल्स रॉयस जैसी करोड़ों रुपये की लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं. आज उनके पास शोहरत और पैसा सबकुछ है. आप ये सोच रहे होंगे कि ये सबकुछ एक बाल काटने वाले या नाई के पास कैसे आया. तो चलिए आपको बताते हैं.More Related News