
ये हैं 40 हजार रुपये से भी कम की 4 कारें, यहां हैं बिक्री के लिए उपलब्ध
ABP News
आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 40000 रुपये से भी कम है.
मान लीजिए कि आप कोई पुरानी कार खरीदने जा रहे हैं और आप ऐसा समझते हैं कि पुरानी कार खरीदने के लिए भी आपको एक से दो लाख रुपये तो कम से कम खर्च करने ही पड़ेंगे. लेकिन, इसी बीच आपसे कोई कहे कि पुरानी कार खरीदने के लिए आपको एक से दो लाख रुपये तक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आपको इससे भी कम कीमत में, बल्कि बहुत ही ज्यादा कम कीमत में भी कार मिल सकती है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत 40000 रुपये से भी कम है. यह कारें हमें मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मिली हैं. हमने इन्हें 30 मार्च को देखा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Swift VXI के लिए 30 हजार रुपये कीमत मांगी गई है. कार 95139 किलोमीटर चली हुई है. यह थर्ड ओनर कार है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. कार बिक्री के लिए सतारा में उपलब्ध है. कार का नंबर भी सतारा का ही है. कार 2007 मॉडल की है.