![ये हैं 20,000 रुपये से कम के शानदार स्मार्टफोन्स, बेहतरीन कैमरा-दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स से हैं लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/e76d8ac1e90542ca3df6831983d2c93b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ये हैं 20,000 रुपये से कम के शानदार स्मार्टफोन्स, बेहतरीन कैमरा-दमदार बैटरी समेत कई खास फीचर्स से हैं लैस
ABP News
आज के समय में 20,000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन की डिमांड पिछले कुछ समय में बढ़ गई है. कम कीमत में रियलमी, रेडमी और इंफिनिक्स (Infinix) जैसी कंपनियां कम कीमत में ही महंगे फोन जैसे फीचर दे रही हैं.
Best Smartphones Under 20,000 Rupees: आज के समय में मोबाइल टेक्नॉलजी में लगातार अपडेट होता रहता है. यहीं वजह है कि 20,000 रुपये से कम कीमत के मोबाइल फोन की डिमांड पिछले कुछ समय में बढ़ गई है. कम कीमत के बावजूद रियलमी, रेडमी और इंफिनिक्स (Infinix) जैसी कंपनियां कम कीमत में ही महंगे फोन जैसे फीचर दे रही हैं. कम कीमत में भी ज्यादा पॉवर की बैटरी, अच्छा प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ साथ शानदार डिस्पले ग्राहकों को लगातार इन मोबाइल फोन्स की और आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही इन-डिस्पले फ़िंगरप्रिंट सेंसर और 5G सपोर्ट जैसे अतिरिक्त फीचर इसमें वैल्यू एडिशन का काम कर रहे हैं. आज हम ऐसे ही पांच स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये स्मार्टफोन्स कई आकर्षक और शानदार ख़ूबियों से लैस हैं.More Related News